एक्शन मोड में मुख्यमंत्री मोहन यादव : भाजपा कार्यकता से मारपीट कर हाथ काटने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर

एक्शन मोड में मुख्यमंत्री मोहन यादव : भाजपा कार्यकता से मारपीट कर हाथ काटने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर

अभी रुक जाओ आरिफ मसूद  आपकी गुंडागर्दी भी खत्म कर देंगे : बीडी शर्मा 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल । डॉ.मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद राजधानी में पहली बार बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। आज की कार्यवाही में मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मोड में दिखे ।भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट कर हाथ काटने वाले आरोपी असलम फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर चला बुलडोजर।

IMG 20231214 171033

गौरतलब है कि आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने का था आरोप। भोपाल कलेक्टर ने NSA की थी कार्रवाई, शकई मामले है असलम पर दर्ज। प्रशासन द्वारा जानता क्वार्टर स्थित घर को तोड़े जाने की कार्रवाई।भारी पुलिस बल और थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौजूद।

IMG 20231214 WA0016

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का विधायक आरिफ मसूद को खुला चैलेंज -अभी रुक जाओ आरिफ मसूद  आपकी गुंडागर्दी भी खत्म कर देंगे।पहली केबिनेट मे लिए गए निर्णय पर आरिफ मसूद के बयानो पर पलटवार।

Scroll to Top