भारतीय दंड संहिता से हटेंगे उर्दू शब्द, विधानसभा ने अशासकीय संकल्प पारित कर केन्द्र को भेजा

भारतीय दंड संहिता से हटेंगे उर्दू शब्द, विधानसभा ने अशासकीय संकल्प पारित कर केन्द्र को भेजा

urdu shayar 1517298718


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल। भारतीय दंड संहिता से बनाम, वल्द, साकिन, कैफियत जैसे शब्द जल्द ही हटाए जाएंगे और उनकी जगह हिंदी के शब्दों का उपयोग किया जाएगा। मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा भारतीय दंड संहिता में उपयोग हो रही उर्दू शब्दावली को परिवर्तित कर हिंदी शब्दकोष के शब्दों का उपयोग करने का अशासकीय संकल्प लाया गया था। राज्य सरकार इसे केन्द्र सरकार को भेजकर भारतीय दंड संहिता में शब्दों को बदलने की मांग करेंगी। यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में अपने संकल्प के जरिए यह मामला उठाया था। इसमें उर्दू के शब्द अदालत की जगह हिंदी शब्द न्यायालय का उपयोग करने की मांग की है। मध्यप्रदेश विधानसभा में सिसोदिया द्वारा लाए गए इस संकल्प को अब सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश सरकार केन्द्र सरकार को भेजकर इसे लागू करने की मांग करेगी।

1670213587 picsay

Scroll to Top