राज्यपाल को निमंत्रण देने पहुंचे सिंधिया, सोशल मीडिया में सीएम बनने की खबर हो गई वायरल

राज्यपाल को निमंत्रण देने पहुंचे सिंधिया, सोशल मीडिया में सीएम बनने की खबर हो गई वायरल

IMG 20230711 211302


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। सोशल मीडिया में बात का बतंगड़ बनाने ओर अफवाहों को द्रुतगति से फैलने का यह आलम है कि वर्तमान राजनीतिक गलियारों में जरा सा मेल-मिलाप क्या हो कि कब पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदल जाये या मुख्यमंत्री बदलने के कयाश लगाना शुरू हो जाते है । आज फिर ऐसा हि हुआ जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को राजभवन पहुंचे तो इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया। कई जगह कहा जाने लगा कि सिंधिया मध्य प्रदेश के नए सीएम बनने जा रहे हैं, इसलिए वे राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे हैं। हालांकि सच्चाई कुछ और ही थी।

आमंत्रित करने गए थे भोज पर ….

उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति IITM कॉलेज के आयोजन में आ रहीं हैं। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने राष्ट्रपति के सम्मान में जयविलास पैलेस में भोज रखा है। इस भोज में राज्यपाल को भी आमंत्रित करने के लिए सिंधिया राजभवन गए। लेकिन सोशल मीडिया के महारथियों ने इसे नए सीएम से जोड़ कर कहानी गढ़ना शुरू कर दिया।

Scroll to Top