शिक्षाकर्मी की बेटी ने लिया मानव सेवा का संकल्प, चिकित्सा शिक्षा के लिए रवाना हुई विदेश

शिक्षाकर्मी की बेटी ने लिया मानव सेवा का संकल्प, चिकित्सा शिक्षा के लिए रवाना हुई विदेश

IMG 20211007 WA0030

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी ग्राम गहाल निवासी  दीप्ति पटवारे पिता गणेश प्रसाद पटवारे ,माता श्रीमती रेखा पटवारे जो कि विगत दिनों कोविड-19 के कारण देशवासियों की व्यथा से व्यथित होकर मानवीय आधार को मजबूत बनाने और मानव सेवा धर्म को ही ईश्वर सेवा  मानकर माता-पिता की प्रेरणा से मानव सेवा करने का संकल्प लेते हुए चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययन करने हेतु रूस की प्रसिद्ध  यूनिवर्सिटी बशकिर मेडिकल स्टेट यूनिवर्सिटी ऊफा,(मास्को)मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ रसिया में एम. बी.बी.एस. (जनरल मेडीसिन),में अपना दाखिला लिया। वे अपने अध्ययन हेतु आज रसिया  के लिए रवाना हुई। 

चिकित्सा शिक्षा शास्त्र में पारंगत होने के पश्चात वे अपने देश में ही सेवा करने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। पेशे से शिक्षक पिता श्री गणेश पटवारे  शिक्षाकर्मी के है ने बताया कि जिस प्रकार से हमारे देशवासियों को  चिकित्सा सेवा प्राप्त करने में कठिनाई और संघर्ष करना पड़ता है, उसे दृष्टिगत रखते हुए अपनी बेटी को एक कुशल पारंगत चिकित्सक बनाकर मानव सेवा परम धर्म को अपनाते हुए गरीबों, असहायों, पीडित,  दीन-हीन, दलित, ठुकराए हुए , कृषक एवं मजदूर इत्यादि की सेवा प्राणपण से करने के लिए अपनी बिटिया को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि उसे विदेश अध्ययन हेतु अपने मनोबल को स्थिर रखने के साथ-साथ बिटिया का और समाज का मनोबल बढ़ाने के कृत संकल्पित हैं। बिटिया चिकित्सा शास्त्र में पारंगत होकर अपने देश में ही आकर  सेवा करे और मानव सेवा कर अपने परिवार का, अपने समाज का, अपने प्रदेश  का, अपने देश का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ माता-पिता के आत्मसम्मान को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। 

सभी परिजन ,सामाजिक बंधु एवं सभी शुभचिंतक ने  बिटिया दीप्ति पटवारे के उज्जवल और गौरवशाली भविष्य की कामना की। साथ ही राज्य अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रांतीय सचिव हरगोविंद दुबे, प्रांतीय महासचिव करतारसिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष रामनिवास जाट, सचिव अनिल पगारे, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, संयोजक बसंत शर्मा, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रांतीय सचिव प्रीता पटेल, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार  मालवीय,  महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष करुणा मालवीय, संयोजक अनिल शुक्ला, शिव काशिव, सुभाष भाटी, महेश भाटी, रमेश बिश्नोई, नेमीचंद बिश्नोई, शिवनारायण गौर, रामभरोस प्रजापति, नीतिराज चंदेल, शासकीय अध्यापक संगठन के अशोक कुमार देवराले, मजीद खान, उमेश गुर्जर, शरीफ खान, अजय पाराशर, फरजाना खान, शिवशंकर गुर्जर, विवेक व्यास ,रमेश मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बिटिया के मंगल भविष्य की कामना की।

Scroll to Top