MP में तीन वरिष्ठ आईपीएस के खिलाफ विभागीय जांच शुरु…

MP में तीन वरिष्ठ आईपीएस के खिलाफ विभागीय जांच शुरु…

high court 1649935149


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । मप्र के इतिहास में पहली बार मप्र के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों बी मधु कुमार, संजय माने और सुशोभन बैनर्जी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किये गये हैं। इनमें दो आईपीएस मधु कुमार और संजय माने रिटायर हो गये हैं। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने इन अफसरों के खिलाफ काले धन का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए। जांच के आदेश दिए थे। विभागीय जांच रिटायर जस्टिस वीरेन्द्र सिंह करेंगे।

Scroll to Top