कृषि मंत्री कमल पटेल ने “विकास पर्व” के दौरान मसनगांव में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

कृषि मंत्री कमल पटेल ने “विकास पर्व” के दौरान मसनगांव में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

FB IMG 1690297535440


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने “विकास पर्व” के अवसर पर जिले के ग्राम मसनगांव में 2 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 3 कार्यों लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने मसनगांव में फोकटपुरा में छत चबूतरा निर्माण कार्य लागत- 1.50 लाख रुपए और आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य लागत- 9.50 लाख रुपए का भूमिपूजन किया। 

1679231255 picsay

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान ग्राम मसनगांव में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य की लागत 3.45 लाख रुपए, नंदी मोहल्ले में घाट निर्माण कार्य की लागत 6.29 लाख रुपए और गांगला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य की लागत 3.43 लाख रुपए का लोकार्पण किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के उद्देश्य से सरकार इन दिनों विकास पर्व मना रही है।

Scroll to Top