अब ऑनलाइन आवेदन पर तुरंत मिलेगा बिजली कनेक्शन

अब ऑनलाइन आवेदन पर तुरंत मिलेगा बिजली कनेक्शन

orig orig681627000261 1636499918


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । नए बिजली कनेक्शन की ऑनलाइन व्यवस्था को अपग्रेड कर सरल किया गया है। अब ऑनलाइन आवेदन करने पर तुरंत ही उपभोक्ता को एसएमएस नए कनेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही लाइनमैन नए कनेक्शन के लिए मीटर लेकर उपभोक्ता के बताए गए पते पर पहुंच जाएगा। बिजली खंभे से मीटर की दूरी तक सर्विस केबल लगाने की सुविधा का खर्च संबंधित व्यक्ति को देना होगा। इसके लिए सरल संयोजन पोर्टल शुरू किया गया है।

1 20231004 180633 0000

Scroll to Top