नर्मदापुरम संभाग में बारिश का ऑरेंज-अलर्ट : तवाडैम के पहली बार सभी 13 गेट 13 फीट तक खोले, नर्मदा आएगा उफान

नर्मदापुरम संभाग में बारिश का ऑरेंज-अलर्ट : तवाडैम के पहली बार सभी 13 गेट 13 फीट तक खोले, नर्मदा आएगा उफान

लोकमतचक्र. कॉम।

होशंगाबाद। नर्मदापुरम सहित बैतूल, पचमढ़ी में मूसलाधार बारिश जारी है। 48 घंटे से कभी रुक-रुककर तो कभी तेज बारिश हो रही। जिसके चलते तवा डैम के सभी 13 गेट 13 फीट तक खोले गए। शाम को 6 बजे तवा बांध (Tawa Dam) के सभी तेरह गेट खोल दिये गये हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश और सारणी स्थित सतपुड़ा बांध (Satpura Dam) से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद तवा बांध में पानी की मात्रा लगातार बढने के बाद बांध के सभी तेरह गेट खोल दिये गये हैं। इन गेट से 1 लाख 97 हजार 678 क्यूसेक (Cusec ) छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1159.30 फीट है। बता दें कि बैतूल (Betul), सारणी (Sarani), पचमढ़ी (Pachmarhi) और पहाड़ों पर तेज बारिश के बाद तवा डैम में तेजी से पानी आने के बाद बांध के गेट खोले गये हैं। तवा बांध के गेट खुलने की जानकारी मिलने के बाद इटारसी (Itarsi), होशंगाबाद (Hoshangabad), आसपास के ग्रामीण अंचलों के अलावा भोपाल (Bhopal) से भी सैलानी बांध से बनने वाले जलप्रपात को देखने पहुंच रहे हैं। यदि गेट खुले रहे तो रविवार को सैलानियों की संख्या आज के मुकाबले चार गुना तक बढ़ सकती है। तवा कंट्रोल रूम के अनुसार बैतूल, सारणी और पचमढ़ी में तेज बारिश के बाद वहां से पानी बांध में आ रहा है। वर्तमान में डैम का जलस्तर 1159. फिट है। 31 जुलाई तक गवर्निंग लेवल (Governing Level) 1158 फीट तक बांध में पानी रखना है।

IMG 20220723 231132

इस सीजन में पहली बार तवा डैम के सभी 13 गेट 13 फीट खोले गए हैं। इससे पहले 18 जुलाई को 13 गेट 10 फीट तक खोले गए थे। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम समेत छह संभागों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों तक इन संभागों और जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। जबकि सात संभागों में यलो अलर्ट जारी कर गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है

इधर लगातार बारिश की वजह से तवा डैम से लगातार सभी 13 गेट खोले दिए गए है। सुबह से 5 गेट 7 फीट तक पानी छोड़ा जा रहा था। कैंचमेंट एरिए में बारिश के चलते दाेपहर 2 बजे 4 गेट खोले गए। लेकिन पानी की लगातार बढ़ने से शाम 6 बजे सभी 13 गेट 10-10 फीट खोले गए है। 197500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम से पानी छोड़ने की वजह से नर्मदा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही। नर्मदापुरम शहर में सुबह से रुक-रुककर व तेज बारिश हो रही है। प्रशासन ने तवा नदी और नर्मदा से लगे निचली बस्ती व गांवों के ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देंश दिए है।

नर्मदा और डैम का जलस्तर

सेठानी घाट 943.40 फिट

तवा डेम 1159.60 फिट

बरगी डेम 414.00 मीटर

बारना डेम 346.17 मीटर

(रात 8 बजे तक जलस्तर)

Scroll to Top