हरदा ब्रेकिंग : मजदूरों से भरी ट्राली पलटी, 38 मजदूर हुए घायल, 1 गंभीर घायल

हरदा ब्रेकिंग : मजदूरों से भरी ट्राली पलटी, 38 मजदूर हुए घायल, 1 गंभीर घायल

मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सहित पुलिस दल पहुंचा, घायलों को भिजवाया अस्पताल, कार्यवाही जारी…

1632728197 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा (विजयसिंह ठाकुर) : जिले की हंडिया तहसील अंतर्गत हंडिया से हीरापुर सोयाबीन काटने जा रहे मजदूरों से भरी ट्राली भमोरी के पास पलटी। ट्राली में 50 मजदूर सवार थे। जिसमें 38 मजदूर घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा, पटवारी नीरज आमे सहित पुलिस टीम पहुंच गई। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोयाबीन फसल काटने के लिए एक ट्राली में मजदूरों को बिठाकर ग्राम हीरापुर ले जाया जा रहा था। जिसमें 50 के लगभग मजदूर बैठे हुए थे। ट्राली पलटने से 38 मजदूर घायल हो गए है। घायलों ने ड्राइवर के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया गया है। ट्राली पलटने से लगभग 38 मजदूरों को चोट आई है जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। ट्राली में महिला और पुरुष शामिल थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हरदा जिला अस्पताल लाया गया  है। सभी का उपचार जारी है। मौके पर उपस्थित राजस्व ओर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Scroll to Top