प्रदेश भर से पधारे चयनित खिलाड़ीयों का किया हरदा के नेहरू स्टेडियम में अभिनंदन
भोपाल । साऊथ एशिया खो खो एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त खो खो इंडिया के तत्वाधान में कर्नाटक बैंगलोर के तुमकुम में आयोजित सीनियर नेशनल खो खो प्रतियोगिता जो 31 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित की जायेगी के लिए मध्यप्रदेश की टीम हरदा से रवाना हुई। प्रदेश भर से पधारे चयनित खो खो खिलाड़ियों का अभिनंदन मध्यप्रदेश खो खो एसोसिएशन द्वारा हरदा के नेहरू स्टेडियम पर किया गया ।
मध्यप्रदेश खो खो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी ने बताया कि खो खो सिनियर नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से चयनित 24 खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया जायेगा। जिसमें हरदा जिले से 6 खिलाड़ी जो नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुए थे शामिल है। टीम में 12 युवक ओर 12 युवतियों की प्रथक प्रथक दल है। उक्त नेशनल प्रतियोगिता बैंगलोर के तुमकूरू जिले में आयोजित की जायेगी ।
प्रदेश सचिव राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की टीम कोच अनिल सिंह रीवा एवं महिला कोच खूशबु वर्मा के नेतृत्व में रवाना हो रही है । टीम में वर्षा मगरदे भोपाल, बबीता देशमुख भोपाल, दिशा रीवा, आयुषी, अंशिका मिश्रा, राखी द्विवेदी, ज्योति सिंह, मारया अग्रहरि, मोहित अवस्थी, दर्शन खौरे, राहुल कैथवास, पुष्पेंद्र सिंह आदि है। सभी खिलाड़ियों को अमृतश्री डेयरी के संचालक हिमांशु सिंह मौर्य के सौजन्य से ट्रेक सूट वितरण किया गया ।
खिलाड़ियों के अभिनंदन में समारोह में प्रदेश अध्यक्ष जितेंन्द्र सोनी, प्रदेश सचिव राजेश त्रिपाठी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, पूर्व क्रिकेट कोच राजेश तिवारी के साथ साथ कैलाश विश्वकर्मा, राजीव जैन, मुकेश निकुम आदि उपस्थित रहे। उपस्थित पदाधिकारियों ने चयनित टीम से परिचय प्राप्त कर विजय की अग्रिम शुभकामनाएं दी।














