इंदौर । पुलिस ने ज्वाइंट कलेक्टर राहुल चौहान के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना की FIR दर्ज की है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन पति के बड़े अधिकारी होने के कारण पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।
अब महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है, बयान भी लिए गए हैं। हालांकि, FIR में पति की पोस्ट “ज्वाइंट कलेक्टर” का उल्लेख नहीं है। पत्नी ने पति पर योजनाबद्ध तरीके से गर्भपात कराए जाने का गंभीर आरोप भी लगाया है।
पलासिया निवासी निमला चौहान (32) की रिपोर्ट पर 27 नवंबर को महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 1/4, भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराएँ 115(2), 296(b) और 85 के तहत केस दर्ज किया है। राहुल चौहान वर्तमान में मंदसौर जिले के गरोठ विकासखंड में बतौर एसडीएम पदस्थ हैं।













