हरदा। नगर कि 75 वर्षीय सुमन देवी धर्मपत्नी राकेश अवस्थी का कल निधन हो गया। अपनी अंतिम इच्छा और परिजनों के सहयोग से उनका पार्थिव शरीर देहदान के लिए एम्स भोपाल भेजा गया। शहर की वरिष्ठ नागरिक सुमन अवस्थी निवासी अवस्थी कम्पाउंड हरदा ने जीवनकाल में ही देहदान की घोषणा कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया था। शुक्रवार को उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार परिजनों की सहमति से घर पर अंतिम संस्कार के बाद मृत शरीर को एम्स भोपाल भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों की निगरानी में देहदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित लोग भावुक नजर आए। उपस्थित अखिलेश अवस्थी ने कहा सुमन देवी का यह कदम हमारी सोच बदल देता है। यह बच्चों और समाज के लिए प्रेरणा है। देहदान समाज में एक नई चेतना पैदा कर रहा है। हमें इसे बढ़ावा देना चाहिए।
देहदान जैसे महान कार्य के सम्मान में पुलिस विभाग की ओर से सुमन अवस्थी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सुमन अवस्थी समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय थीं। वे महिलाओं को निःशुल्क योग प्रशिक्षण देती थीं और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में भी प्रमुख भूमिका निभाती थीं। उनके इस कार्य से समाज में मानवता और सेवा भावना की नई मिसाल कायम हुई है।













