1764391460 picsay

भापुसे एवं रापुसे के अधिकारियों के बच्चों को अब बढ़ी हुई दर पर मिलेगी शिक्षा निधि

भोपाल। प्रदेश में पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा एवं राज्य पुलिस सेवा के ऐसे अधिकारी जिनका मूल वेतन 1 लाख 18 हजार रुपये से कम है, उनके बच्चों को वर्तमान शिक्षा सत्र 2025-26 एवं आगामी सत्रों में अब बढ़ी हुई दर पर शिक्षा निधि दी जायेगी। इसके लिये पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिये हैं।

जारी आदेश के अनुसार, अब 11-12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 4 हजार रुपये के स्थान पर 5 हजार रुपये एवं 60 से 84 प्रतिशत तक अंक लाने पर ढाई हजार रुपये के स्थान पर 3 हजार रुपये दिये जाये जायेंगे। इसी प्रकार, स्नातक कोर्स में 60 प्रतिशत या उससे अधिक लाने पर 40 हजार रुपये के स्थान पर 60 हजार रुपये एवं 55 से 60 प्रतिशत तक अंक लाने पर 24 हजार रुपये के स्थान पर 36 हजार रुपये दिये जायेंगे।

एमबीबीएस /बीडीएस कोर्स में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने पर 50 हजार रुपये के स्थान पर 75 हजार रुपये एवं 50 से 60 प्रतिशत तक अंक लाने पर 30 हजार रुपये के स्थान पर 45 हजार रुपये दिये जायेंगे। समस्त डिप्लोमा कोर्स में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने पर 10 हजार रुपये के स्थान पर 15 हजार रुपये एवं 55 से 60 प्रतिशत तक अंक लाने पर 6 हजार रुपये के स्थान पर 9 हजार रुपये दिये जायेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार के पीजी कोर्स, स्नातक स्तर पर पीएचडी एवं विदेश अध्ययन हेतु शिक्षा निधि से प्रतिपूर्ति नहीं की जायेगी।

Scroll to Top