प्रदेशभर में तहसीलदार गये हड़ताल पर, तम्बू तानकर बैठे धरने पर
भोपाल। मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग में न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के विभाजन को लेकर राजस्व अधिकारियों में जारी असंतोष से तहसीलदार और नायब तहसीलदार की प्रदेशव्यापी हड़ताल आज से शुरू हो गई है । प्रदेश भर में तहसीलदार ओर नायब तहसीलदारों ने अपने अपने वाहन ओर डिजिटल सिग्नेचर डोगल कलेक्ट्रेट में जमा करवा कर तम्बू तानकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । प्रदेश के जिलों के राजस्व अधिकारियों ने आज से सामान्य कार्यों से पूर्णत: दूरी बना ली है । तहसीलदार जहां इसे अपने अधिकार ओर सम्मान की लड़ाई बता रहे है, वहीं प्रशासन इसे सुशासन की पहल…
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में किसानों ओर आम जनता की शिकायतों पर सरकार द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के कार्य विभाजन कर नवीन व्यवस्था बनाने का प्रयास किया था जिसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में कलेक्टरों ने राज्य शासन के निर्देश का हवाला देते हुए कार्य विभाजन कर आदेश जारी किये है । किंतु यह व्यवस्था तहसीलदार ओर नायब तहसीलदारों को रास नहीं आ रही है । न्यायालय छोड़कर केवल लाँ एंड आर्डर ओर प्रोटोकॉल के लिए फिल्ड में कोई अधिकारी जाना नहीं चाहते है ।
इसके चलते तहसीलदारों के कनिष्ठ राजस्व अधिकारी संघ ने शासन को पूर्व में ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था, किंतु शासन द्वारा अपने निर्णय पर अडिग रहने ओर तहसीलदार संघ के ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं करने से अंततः तहसीलदार संघ आंदोलन पर उतर आया है ओर आज से प्रदेश व्यापी हड़ताल शुरू कर दि है । अब देखना यह है कि सरकार ओर तहसीलदारों की लड़ाई में क्या तहसीलदार के सामने सरकार झुकेगी या सरकार अपनी बनाई हुई योजना को लागू करेगी ।












