भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की तहसील महिदपुर में लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक भ्रष्ट रिश्वतखोर महिला लिपिक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। महिला लिपिक द्वारा पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि में बदलाव करवाने के लिए तहसीलदार के नाम पर दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी आवेदक से प्रथम किश्त में 5,000 रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों लोकायुक्त ने धर दबोचा है। लोकायुक्त को देखते ही महिला लिपिक की घिग्गी बंध गयी ओर वो दहाड़े मार कर रोने लगी ।
यह है मामला –
आवेदक हाकम चौहान पिता भैरूलाल निवासी मादुपुरा जमीन खेड़ा खजूरिया, महिदपुर द्वारा दिनांक 06.03.2025 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि उसके द्वारा तहसील कार्यालय में पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि में बदलाव करवाने के लिए आवेदन दिया था जिसके एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ दीपा चेलानी द्वारा 10,000 रिश्वत की मांग की गई। आज दिनांक को ट्रैप आयोजित कर प्रवाचक दीपा चेलानी को आवेदक से प्रथम किश्त में 5,000 रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
कार्यवाही में डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, का.वा.प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक मोहम्मद इसरार, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीता बेस, आरक्षक ऋतु मालवीय, कम्प्यूटर टाइपिस्ट अंजलि आदि शामिल रहे।