Untitled 1 6 3

तकनीकी खराबी के चलते भावांतर योजना में आज और कल नहीं होगी सोयाबीन खरीदी

हरदा । तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार को जिले की कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी नहीं हुई। मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी नहीं की गई, वहीं बुधवार और गुरुवार को भी कृषि उपज मंडी प्रांगण में सोयाबीन की खरीदी नहीं होगी। किसान 2 जनवरी से भावांतर योजना के तहत मंडी में सोयाबीन की फसल बेच सकेंगे। वहीं अन्य फसलों की नीलामी अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य दिन जारी रहेगी।IMG 20251230 WA0241

Scroll to Top