- शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई, नेहरू स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
हरदा । श्रद्धेय स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ से 12 जनवरी 2026 स्वामी विवेकानंद जी की जयंती तक चलने वाले कमल युवा खेल महोत्सव का आज भव्य शुभारंभ हुआ। मार्चपास्ट नार्मदीय धर्मशाला से प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए नेहरू स्टेडियम हरदा पहुंचा शहर में जगह-जगह शहरवासी एवं समाजसेवीयो और खेल प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि हरदा जिला खेल के क्षेत्र में भी नंबर वन बने इसके लिए कमल युवा खेल महोत्सव प्रारंभ किया गया जो निरंतर चल रहा है मैं आप सब बच्चों से आवाहन करता हूं कि आप इतना खेले अच्छा खेले हमारे प्रशिक्षित कोच इनको खेल के क्षेत्र में अच्छी शिक्षा और आज मुझे बताते हुए खुशी है की जो सपना था संकल्प था कमल युवा खेल महोत्सव की खेलेगा हरदा और जीतेगा हरदा की खेला भी हरदा और जीत भी हरदा है मुझे बताते आज हुई है आज खुशी है की कमल युवा खेल महोत्सव चौथे वर्ष में प्रवेश किया है और हरदा के बच्चों ने और हरदा के बच्चों ओलंपिक में खेलना भी आसान काम नहीं है लेकिन असंभव कुछ नहीं है मेरी डिक्शनरी में कोई भी काम संभव नहीं है और बच्चों आपकी डिक्शनरी में भी कोई भी काम आसंभव नहीं होना चाहिए असंभव को संभव करने का नाम भारत के युवा है कोई काम आसंभव नहीं है ।
श्री पटेल ने कहा कि मैं सभी बच्चों को कहना चाहता हूं कि आपके अंदर एक जुनून होना चाहिए और एक अपना लक्ष्य निर्धारित करके खेलना चाहिए और हमारा एक संकल्प और सपना और लक्ष्य है इस कमल युवा खेल महोत्सव को लेकर कि मेरे हरदा के प्यारों बच्चन आप ओलंपिक में खेल कर हरदा का नाम गोरांवित करें क्योंकि बच्चों आपको खेलने की सारी सुविधा हम उपलब्ध करवा रहे हैं और आगे भी आपको जिस भी चीज की जरूरत होगी हम उसे पूरा करेंगे अच्छा खेल मैदान दे रहे हैं और नए साल में हरदा में इनडोर स्टेडियम का काम भी प्रारंभ करवाएंगे मैं चाहता हूं की हरदा के बच्चे हर खेल में गोल्ड मेडल लेकर आए जो पूरे जिले का नाम रोशन और गोर्बान्वित हो। अटल जी का भी सपना था विवेकानंद जी का भी सपना था की भारत विश्व गुरु के स्थान पर पहुंचे हर क्षेत्र में भारत नंबर वन बने इसलिए हमारा भी सपना है की हरदा हर क्षेत्र में नंबर वन बने। मुझे आज कहते हुए गर्व है कि की हरदा सिंचाई के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में नंबर वन बन गया।
हरदा में आज (गुरुवार) जिला ओलिंपिक संघ और कमल स्पोर्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 17 दिवसीय कमल खेल महोत्सव का शुभारंभहो गया। उद्घाटन अवसर पर शहर की नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला, खेड़ीपुरा से हजारों खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट निकाला। इस मार्च पास्ट में शामिल खिलाड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
यह मार्च पास्ट शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचा, जहां मशाल प्रज्ज्वलित की गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कल (26 दिसंबर) से ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
विवेकानंद की जयंती तक चलेंगी प्रतियोगिताएं
जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल ने बताया कि ये खेल प्रतियोगिताएं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर से शुरू होकर स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी तक चलेंगी। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रतियोगिताओं को विराम दिया जाएगा, इस दौरान शो-मैच खेले जाएंगे।
महोत्सव में 28 विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी, जो हरदा, टिमरनी और खिरकिया में ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 जनवरी से शुरू होंगी और युवा दिवस पर 12 जनवरी को खेल महोत्सव का समापन होगा। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले में खेल को बढ़ावा देना है।
चार साल से हो रहा आयोजन
ओलिंपिक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप पटेल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ओलिंपिक खेलों को बढ़ावा देना है, ताकि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन पिछले चार सालों से लगातार किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए खिलाड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई है, जिससे यह दिन खिलाड़ियों और हरदा के लिए विशेष बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे लाया जा रहा है।
कमल युवा खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, टिमरनी नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, ओलंपिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संदीप पटेल, जिला महामंत्री बसंत सिंह राजपूत, राजेश गोदारा, मनीष निषाद,तिलक राज शर्मा, प्रहलाद पटेल, जगदीश शर्मा , ललित पटेल, कमलेश सेजकर, मंडल अध्यक्ष नितेश बादल , संजय यादव, नरेंद्र भाटी, मुकेश पटेल विजय, विजय राजपूत, बंसीलाल पवार, एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जनप्रतिनिधीकरण पदाधिकारी गण खेल प्रेमी एवं समाजसेवी और खिलाड़ी एवं बच्चे उपस्थित रहे।













