FB IMG 1741798927532

अधिकारियों ने खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लिया सैम्पल, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही

हरदाखाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बंसल ने हरदा में श्रीराम रेस्टोरेंट से कोल्ड्रिंक, फ्लेवर्ड मिल्क के सैम्पल लिये। इसके अलावा पावनी डेयरी से मिल्क, दही, घी, मावा के सैंपल लिये गये जबकि पठान डेयरी से मिल्क व मावा, कान्हा भैरव शक्ति से मिल्क व मीठा मावा, तोमर स्वीट से बर्फी व चॉकलेट बर्फी के सैंपल लिये गये।

इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र कांबले ने बुधवार को पुरोहित की मिठाईयां दुकान से मावा बर्फी, मलाई बर्फी, काजू केक के सैंपल लिए। उन्होने बताया कि ये सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेंगे तथा जांच बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश के बाद की गयी है ।

Scroll to Top