InCollage 20251224 181656635

वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में उद्यमी नये उत्पादों की सुरक्षा के प्रति सजग रहे : कलेक्टर सिद्धार्थ जैन

आईपीआर विषय पर एमएसएमई की कार्यशाला सम्पन्न

हरदा । वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में उद्यमी नये उत्पादों की सुरक्षा के प्रति सजग रहे। हर उद्यमी अपने उत्पाद को अपनी सम्पत्ति समझें। प्रत्येक उद्यमी को मेक इन इंडिया के साथ-साथ प्रोटेक्ट इंडिया थीम पर भी काम करना होगा। उक्त बात कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने आईपीआर विषय पर एमएसएमई की कार्यशाला के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि प्रत्येक उद्यमी को इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी राइट का अध्ययन होना चाहिए एवं इसका उपयोग करना चाहिए। 

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार एमएसएमई विकास कार्यालय इंदौर द्वारा जिला व्यापार उद्योग केंद्र हरदा, लघु उद्योग भारती हरदा ईकाई, आईपीएफसी आईआईटी इंदौर, एम्प्री भोपाल के सहयोग से मंगलवार को होटल रुद्राक्ष पैलेस में इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी राइट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हरदा से 110 से ज्यादा एमएसएमई इकाईयों एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष लघु उद्योग भारती अभय जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यशाला में इंदौर से पधारे सहायक निदेशक गौरव गोयल ने एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं, महाप्रबंधक डीआईसी हरदा सुश्री मेघा सुमन ने राज्य एमएसएमई विभाग की योजनाएं एवं प्रिंसिपल साइंटिस्ट सीएसआईआर एम्प्री भोपाल डॉ अलका मिश्रा ने नवीन तकनीकों तथा अंकित गुप्ता ने आईपीआर विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक श्री विकास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एमपीआईडीसी उज्जैन एवं इंडिया पोस्ट द्वारा भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गेहलोत, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष संदीप पटेल भी मौजूद थे।

Scroll to Top