IMG 20250516 WA0334

नगर पालिका में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं सफाई कर्मचारियों के एरियर भुगतान के लिए भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

हरदा। नगर पालिका में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं सफाई कर्मचारियों के वर्ष 23एवं 24-25 के एरियर भुगतान के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन आज भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश धामन्दे एवं विभाग प्रमुख जितेंद्र सोनी में नेतृत्व सौंपा गया।

श्री धामन्दे ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा 2023 में जो श्रम विभाग द्वारा दर की वृद्धि की उसकी चार माह की एरियर राशि बकाया है ऐसे ही वर्ष 24 25 की 10 माह की एरियर राशि भी बकाया है। नवंबर 24 मे पी आई सी मे प्रस्ताव पास क़र कुछ कर्मचारियों को अकुशल से कुशल और उच्च कुशल किया गया था परन्तु आज तक उन्हें कुशल उच्चकुशल श्रेणी का लाभ नहीं मिला।उक्त मांगों को लेकर सीएमओ महोदय को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के समय सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया भी मौजूद रहे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि नगर पालिका की आर्थिक स्थिति कमजोर है इस वजह अभी हम एरियर का भुगतान करने में असमर्थ है पर शीघ्र हम भुगतान कर देंगे यह हम आपसे वादा करते है और पूर्व मे प्रस्तावित कर्मचारियों उच्च श्रेणी का भुगतान भी क़र दिया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री प्रबल पँवार जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सोलंकी, कैलाश विश्कर्मा,साथ ही शिवम कंडारे, महेश वर्मा, बारजोर सिंह, महफूज, निवास. मिलन, अनिल, संजय,साथ ही कई कर्मचारी उपस्थित हुये।

Scroll to Top