टिमरनी (संदीप अग्रवाल) । नगर के शंकर मंदिर प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया एवं उपस्थित श्रोताओं का खूब आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक राजेंद्र उपाध्याय, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, नर्मदा पुरम के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पारीक , नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज भाजपा नेता राधेश्याम डूडी भाजपा नेता सुनील दुबे ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश शांडिल्य ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में कवियत्री डॉ रानू रूही ने मां सरस्वती की वंदना की वही इस अवसर पर हास्य कवि डालचंद मनमौजी ब्यावरा ओज कवि सुरेश सौरभ पन्ना जगदीश सेन देवास गीतेश्वर बाबू घायल आष्टा, गीतकार नरेंद्र धड़कन चिरमिरी, विजय विचित्र सतवास, मुकेश शांडिल्य ने काव्य पाठ किया ।कार्यक्रम का संचालन देश के लोकप्रिय हास्य कवि संतोष सागर विदिशा ने किया। सम्मेलन एक साहित्यिक उत्सव के रूप में सफल रहा।
यह कार्यक्रम स्थानीय साहित्य प्रेमियों को एकजुट करने वाला अविस्मरणीय आयोजन साबित हुआ। प्रख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य कवियों ने सामाजिक व्यंग्य से समां बांध दिया।ओज कवियों ने देशभक्ति की कविताओं से तालियां बटोरीं। सैकड़ो की संख्या में उमड़े श्रोता कविताओं पर खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए।
कार्यक्रम मैं आयोजन समिति के सदस्यों ने कवियों को सम्मानित किया। यह आयोजन सांस्कृतिक जागरण का प्रतीक बना। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश योगी लक्ष्मी नारायण गौर बृजेश रिछारिया दीपक बिल्लौरे मनीष सोनकिया राकेश शांडिल्य नरेंद्र यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।












