IMG 20250217 WA0357

संदेहास्पद अवस्था में मिली आदिवासी किसान की लाश, पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर कराया शव का पीएम

टिमरनी (संदीप अग्रवाल)। रहटगांव थाना क्षेत्र की टेमागांव पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कपासी और जवारदा ग्राम के बीच वन क्षेत्र में संदेहास्पद अवस्था में एक आदिवासी किसान की लाश मिली है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराया ।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार वन कर्मियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची टेमागांव पुलिस चौकी पुलिस ने शव का मौका पंचनामा बनाया ओर  परिजनों को सूचना दी। IMG 20250216 WA0355

मृतक की पहचान बालाराम पिता गंगाराम कोरकू उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पांढरमाटी के रूप में हुई। इसके उपरांत टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों को सौंपा। मृतक किसान के पैर के दोनों जूते पुराने और फटे हुए और जली अवस्था मे मिले। प्रथम दृष्टया करंट से मौत होना बताया जा रहा है क्योंकि घटनास्थल के पास ही बिजली के तार खुले पाए गए थे। तो वही परिजनो ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम से बालाराम घर नही लौटा था जो ग्राम के पास ही खेत मे जाने का कहकर गया था,आज सुबह 9 बजे पुलिस ने सूचना दी तब हमें घटना की जानकारी मिली। मृतक के परिजनों को करंट से मौत होना संदेहास्पद लगा जिन्होंने उचित जांच की मांग की,हालांकि पुलिस के बताए अनुसार मृतक के शव पर कोई चोट के निशान नही पाए गए।पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

Scroll to Top