IMG 20251208 WA0290

विद्यार्थियों के व्यवसायिक शिक्षा विकास, कौशल विकास के लिए भ्रमण कार्यक्रम हुआ आयोजित

हरदा । महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत रिटेल एवं शारीरिक शिक्षा और खेल विषय संचालित है। इस पाठ्यक्रम में अध्यनरत विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं प्रबंधन हेतु सरस्वती विद्या मंदिर हरदा मे दिनांक 8/12/2025 को भ्रमण कराया गया। भ्रमण में खेल से संबंधित जानकारियां और औद्योगिक से संबंधित अन्य जानकारियां दोनों विषयों में दी गई।

शाला के शिक्षक धर्मेंद्र हरने ने रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की जिससे सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए। वही महात्मा गांधी हरदा शाला के प्राचार्य  जे.पी. प्रजापति वरिष्ठ शिक्षक एस. एन. भाटी, आर.पी. लोहाना, प्रबल पवार, व्यावसायिक शिक्षक तरुण कैंथवास, राहूल कुल्हारे, ने प्राचार्य देवेंद्र सोनार सरस्वती विद्या मंदिर के द्वारा किए गए सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

Scroll to Top