हरदा (सार्थक जैन) । जिले के चार थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए जिला मुख्यालय स्थित छीपानेर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की तैयारी कर रहे डकैत गिरोह को मय हथियार धर दबोचा है । पुलिस कार्यवाही में तीन आरोपी पकड़ाये तो वहीं तीन आरोपी फरार हो गये ।पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में उक्त मामले का खुलासा किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगर के इंडस्ट्री एरिया स्थित एक खंडहर में छिपकर वारदात की योजना बना रहे 6 बदमाशों में से 3 को पुलिस ने हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों से तीन देसी कट्टे, कारतूस, मिर्ची पाउडर, मास्क, रस्सी, पेंचकस, हथौड़ी, तीन मोबाइल और एक्सयूवी 500 गाड़ी (MP 41 PK 4287) जब्त की गई। गाड़ी का इंजन और चेचिस नंबर घिसा पाया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने ट्रकों की कटिंग और लूट की वारदातें स्वीकार की हैं। गिरफ्तार आरोपी भवानी चौहान, अभिलाष सिसोदिया और गौरव सिसोदिया सभी देवास जिले के ग्राम औड़ के निवासी हैं। फरार आरोपियों में गोलू कंजर, नितेश कंजर और नरेंद्र गुडेन शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, एएसपी आर.डी. प्रजापति व एसडीओपी अर्चना शर्मा के निर्देशन में हरदा, हंडिया, टिमरनी और रहटगांव थानों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर यह सफलता प्राप्त की।