FB IMG 1758811261135

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती गौर ने हरदा में पौधारोपण किया

हरदा। मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गुरुवार को सर्किट हाउस हरदा में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंत्री श्रीमती गौर संगोष्ठी में सम्मिलित हुईं

मंत्री श्रीमती गौर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक मेधावी छात्र, संगठक लेखक, पत्रकार, विचारक, राष्ट्रवादी और एक उत्कृष्ट मानवतावादी थे। उन्होंने कहा सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से शुरू हुआ और 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर इसका समापन होगा। उन्होंने कहा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्र में सेवा की मिसाल देखने को मिलती है।

Scroll to Top