हरदा । जिले के छीपाबड़ पुलिस थाना अंतर्गत खिरकिया नगर में स्थित सियाराम ज्वेलर्स पर जेवर देखने के बहाने चोरी करने वाली महिला को ज्वेलर्स की शिकायत पर पुलिस ने महज आधे घंटे में चोरी के जेवरात के साथ पकड़ कर चोरी किये जेवर को जप्त किया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खिरकिया नगर के वार्ड क्रमांक 7 मुख्य मार्ग पर स्थित सियाराम ज्वैलर्स पर दोपहर करीब 12 बजे एक महिला जेवर खरीदने के बहाने दुकान में गई और देखने के दौरान चांदी की पायजेब चोरी कर ली। दुकानदार को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश गोड़ तत्काल अपने अमले के साथ दुकान पर पहुंचे और सीसी टीवी फुटेज चेक अलग अलग दल रवाना कर नगर में महिला को खोजना शुरू किया। इस दौरान महिला को पुरानी गल्ला मंडी में पकड़ लिया व चोरी की गई पायल भी बरामद की ।
थाना प्रभारी मुकेश गोड़ ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली पिपरिया की निवासी है जो यहाँ दुकान पर जेवर चुरा के भाग रही थी जिसे पायल के साथ पकड़ लिया है। फ़रियादी वैभव सोनी की शिकायत पर चोरी का अपराध पंजीबध कर आरोपी महिला को न्यायलय में पेश किया गया ।