IMG 20250925 WA0248

स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में साफ सफाई कर किया वृक्षारोपण

हरदा। ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत गोंदागांव कला में एक दिन एक घंटा एक साथ सेवा में महात्मा गांधी के दिखाए हुए स्वच्छता के रास्ते पर चलते हुए सेवा पखवाड़ा अंतर्गत ग्राम के साईं मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म जयंती पर एक पेड़ मां के नाम पर पेड़ लगाया गया और वहां पर जो फलदार पौधे थे उनके आस पास में सब साफ सफाई की गई ।

मंदिर परिसर के आस पास सभी दूर साफ सफाई की गई जिसमें ग्राम सरपंच राकेश कलवानिया, सचिव धर्मेंद्र लाठी, पंच गणेश मर्सकोले,कैलाश , ग्राम कोटबार माखन, सुनील आंजने, जगदीश राडू, शिवम वर्मा,वीरेंद्र, मंशाराम,हरिचरण और ग्राम के अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

Scroll to Top