IMG 20250329 WA0195

एमेज़ॉन व फ्लिकार्ट के वेयरहाउस पर की गई छापेमारी घटिया क्वॉलिटी के हज़ारों सामान ज़ब्त, कैट ने की कड़ी कार्यवाही की मांग

हरदा। भारतीय मानक ब्यूरो ने दिल्ली में एमेज़ॉन के वेयरहाउस पर छापेमारी कर 3,500 से अधिक घटिया क्वॉलिटी के सामान ज़ब्त किए। इनमें गीज़र व मिक्सर समेत अन्य उपकरण शामिल हैं जिनकी कीमत करीब ₹70 लाख है। 

कैट के जिला अध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि कैट लगातार इन कम्पनियों द्वारा भारतीय नियमों का उल्लघंन करने व घटिया सामग्री बेचने पर कड़ी कार्यवाही की मांग उठाता रहा है। वहीं, दिल्ली में फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट के वेयरहाउस पर छापेमारी के दौरान घटिया क्वॉलिटी के स्पोर्ट्स फुटवियर बरामद हुए। कैट ने आशा कि है की सरकार कठोर कार्रवाई करेगी।

Scroll to Top