IMG 20250426 171144

नीमगांव में विश्नोई समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 19 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे

पहलगाम मे हुए नरसंहार के विरोध स्वरूप वर एवं वधु पक्ष कि आपसी सहमति से आतिशबाजी और डीजे का पूर्ण रूप से रहा निषेध

हरदामध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह कार्यक्रम 25 अप्रैल को श्री जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण नीमगांव मे सम्पन्न हुआ , जिसमे समाज के 19 जोड़े विवाह सूत्र मे बंधे। मांगलिक कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान फलोदी से विधायक पब्बाराम बिश्नोई, अमरचंद दिलोइया भीलवाड़ा, समाजसेवी पप्पूराम डारा, परसराम खोखर जोधपुर, किशनलाल कड़वासरा अहमदाबाद, रामसिंह कस्बा, राजू लोमरोड, सहदेव कालीराणा, चंदरसिह सारण, अनिल पूनिया, हरियाणा, पंजाब उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सो से सामाजिक लोगो ने सम्मिलित होकर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।IMG 20250425 WA0198

मध्यप्रदेश बिश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण लोल, मध्यप्रदेश बिश्नोई सभा के सचिव बलराम झूरिया, विवाह समिति के सचिव परमानन्द गीला ने कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियो का स्वागत सत्कार किया।

कार्यक्रम पुर्ण रूप से पॉलिथिन मुक्त रहा। समिति द्वारा विवाह सम्मेलन में पधारे हुए सभी लोगों को पत्तों से बनी हुई थाली में भोजन कराया गया। शांतिलाल सारण की कोशिश पर्यावरण सेवक टीम द्वारा ताम्बे के लोटों से जलपान कि व्यवस्था की गई। पहलगाम मे हुए नरसंहार के विरोध स्वरूप समिति के निवेदन पर वर पक्ष एवं वधु पक्ष कि आपसी सहमति से आतिशबाजी और डी जे पूर्ण रूप से निषेध रहे। किसी भी पक्ष द्वारा ढोलक का भी उपयोग नही किया गया। उक्त जानकरी विवाह समिति के सदस्य बृजमोहन जाणी द्वारा दी गई।

Scroll to Top