1711466213 picsay

धार्मिक त्यौहार होने पर 5 व 6 सितम्बर को मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा, किसान उपज नहीं लायें

हरदा । धार्मिक त्यौहार होने के कारण कृषि उपज मंडी दो दिन बंद रहेगी । सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा ने बताया कि 5 सितम्बर को ईद-ए-मिलाद का शासकीय अवकाश होने तथा 6 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी एवं पर्युषण पर्व का समापन होने के कारण मण्डी प्रांगण हरदा में नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि किसान भाई 5 व 6 सितम्बर को मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिये नही लावें।IMG 20250902 WA02471IMG 20250902 WA02481

Scroll to Top