IMG 20250903 WA0267

व्यापारियों की संस्था कैट की महत्वपूर्ण बैठक बैतूल में हुई संपन्न, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का किया अभिनंदन

हरदा । कैट के प्रदेश पदाधिकारी सहित प्रदेश के प्रमुख कैट सदस्यों की एक बैठक 2 सितंबर को बैतूल में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरितया एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल उपस्थित थे। कैट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के साथ पूरे मध्य प्रदेश के कैट के पदाधिकारीयों ने इस बैठक में भाग लिया। सभी उपस्थित व्यापारियों ने अपने वरिष्ठ व्यापारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भव्य स्वागत किया।

बैठक मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने व्यापारीयों कि समस्याओ को ध्यान से सुनकर अपनी पूरी ताकत से उन्हें हल करने का आश्वासन दिया और कहा इस हेतु यदि दिल्ली तक आवाज़ उठाना पड़ी तो हम उठाएंगे और हल कराएँगे।

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि एक उद्योगपति और व्यापारी ही हमारे दर्द को आसानी से समझ सकता है जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत जी के रूप मे हमे मिले है। बैठक में हरदा जिलाध्यक्ष सरगम जैन शामिल हुए।  राजीव खंडेलवाल प्रदेश महामंत्री ने एक बार पुनःअपनी सांगठनिक क्षमता दर्शाते हुए अपने साथियो के साथ उपयोगी बैठक आयोजित की इस हेतु बैठक में उपस्थित गोविंद असाटी, सुनील जैन,उमेश तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों ने कैट टीम बैतूल के प्रति आभार व्यक्त किया।IMG 20250902 WA02481 IMG 20250902 WA02471

Scroll to Top