हरदा (सार्थक जैन)। वैश्य समाज के सबसे बड़े संगठन वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस पर नगर में वैश्य बंधुओं ने चेतना रैली निकाली। उक्त जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि वैश्य समाज को मजबूत बनाने के लिए समाज के हर घटक को साथ जोड़ने की जरूरत है। वैश्य समाज जन जागृति के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना के स्वर गाने वाला वह समाज है, जो राष्ट्र हित में कार्य कर रहा है। आज वैश्य महासम्मेलन का स्थापना दिवस है, वैश्य समाज में चेतना लाने ओर जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष आज के दिन वैश्य चेतना रैली का आयोजन किया जाता है।
जैन धर्मशाला से शुरू हुई वैश्य चेतना बाईक रैली घंटाघर, चांडक चौराह होते हुए प्रताप टाकीज स्थित परशुराम चौराहे पर समाप्त हुई। रैली समापन पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष दीपक नेमा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब वैश्य समाज के सभी घटकों को एक सूत्र में बंधकर अपने वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही समाज के कमजोर एवं जरुरतमंद व्यक्तियों एवं परिवारों की मदद कर उन्हें भी मजबूती प्रदान करने की रणनीति भी तैयार करेंगे।
वैश्य चेतना रैली में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र जैन सहित अजय अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, स्वदेश गंगवाल, विक्रांत अग्रवाल, रचित जैन, सरगम जैन, सचिन सिंघई, आलोक जैन, धीरज अग्रवाल, विशाल समैया, धीरज मूंदड़ा, संजय पाटनी, अरूण जैन, अनिल अग्रवाल, संजय कठनेरा, सोनल बंसल आदि उपस्थित रहे ।