1d5a4878ded3d1496c6fa6c1f5ae25642

ज़हरीले पदार्थ के सेवन से पत्नी की मृत्यु,पति जिला अस्पताल में भर्ती

रहटगांव । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रहटगांव के तवंंर मोहल्ले के निवासी निशा पत्नी विष्णु तवंंर उम्र लगभग 30 साल की जहरीले पदार्थ के सेवन से तबीयत खराब हुई जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसका पीएम शुक्रवार सुबह टिमरनी में होगा, वही पति विष्णु पिता महेश तंवर उम्र लगभग 33 साल की भी जहरीले पदार्थ के सेवन से तबीयत खराब होने से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। एस आई संतोष बामने ने बताया की पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। हालांकि पीएम रिपोर्ट के मृत्यु का कारण समझ आयेगा।

Scroll to Top