IMG 20250302 WA0226

उड़ान, रणवीर ओर कटप्पा ने दिखाई रफ्तार, लोकेश पवार जामली के घोड़े उड़ान ने जीता पहला इनाम

हरदा। आज विशाल घोड़ा चाल प्रतियोगिता ग्राम सालाबेड़ी के तत्वाधान में जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन पर आयोजित की गई। दौड़ प्रेमी विजय जेवल्या ने बताया की प्रतियोगिता में प्रथम लोकेश पवार जामली के घोड़े उड़ान ने 16 सेकंड 36 पाइंट मे पहुंचकर 15000 रुपए का ईनाम जीता, द्वितीय पर्व पटेल जामली के घोड़े रणवीर  ने 16सेकंड 84 पाइंट में पहुंच कर11000रु का इनाम जीता वहीं तृतीय मनोज लोल नीमगाव के घोड़े कटप्पा ने 17सेकंड 61 पाइंट मे पहुंच कर 9000रू का इनाम जीता ।IMG 20250302 WA0231

इसी तरह चतुर्थ नीरज पटेल सालाबेड़ी के घोड़े ने 17 सेकंड 80 पाइंट मे पहुंच कर 7000 रू का इनाम जीता, पांचवा पुरस्कार लोकेश भाई जामली के घोड़े ने 17 सेकंड 83 पॉइंट में पहुंचकर 5000रुपए का इनाम जीता, छटवां पुरस्कार बृजमोहन पोटल्या जामली के घोड़े ने 17 सेकंड 90 पॉइंट में पहुंचकर 3000 का इनाम जीता एवं सातवा पुरस्कार कृष्णा पटेल रानियाखेड़ी के घोड़े ने 18 सेकंड 27 पॉइंट में पहुंचकर2000 रुपए का इनाम जीता । पुरस्कार में सभी विजेता को शील्ड पवन कावा बड़नगर द्वारा सभी को शील्ड प्रदान की गई। आयोजन समिति से जुड़े रविंद्र(शेट्टी भाई) सालाबेड़ी, अखिलेशभाई लोल, राधेश्याम भाई खोकर ,शांतिलाल गोदारा ,लोकेश पवार ,अजीत बेनीवाल ,बृजमोहन जानी , राजेश पवार, राजेश गोदारा, वंसीलाल पवार ने सभी को पुरस्कार वितरण कर बधाई दी।

Scroll to Top