FB IMG 1749295757660

पंचायतों में जल संरक्षण एवं पौधारोपण के कार्य कराएं पंच सरपंच : पटेल

पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने टिमरनी में सरपंच सम्मेलन में किया संबोधित

हरदा /टिमरनी । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को टिमरनी में आयोजित सरपंच सम्मेलन में संबोधित करते हुए पंचायतों के सरपंचों से अनुरोध किया कि अपनी अपनी पंचायत क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाएं, और जल स्रोतों के संरक्षण के कार्य कराएं।

पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित सरपंचों से कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में सरकार ने पंचायतो के अधिकार भी बढ़ाए हैं और खर्च की सीमा भी बढ़ाई है ।साथ ही पंचायतो को विकास कार्यों के लिए पहले से अधिक राशि आवंटित की जा रही है।

पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरपंच ईमानदारी से कार्य करें, उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नए प्रावधानों के तहत अब पुल पुलिया पहले से अधिक ऊंचाई के बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरदा जिले में 500 से अधिक आबादी की 15 बस्तियां चिन्हित की गई है जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नई सड़कें निर्मित की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में 14 नए पुल पुलिया भी इस योजना के तहत निर्मित करने हेतु स्वीकृत किए गए हैं। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में 247 नदियों का उद्गम स्थल है। इसके बावजूद प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कुओं और ट्यूबवेल का जलस्तर गिरता जा रहा है। आज जरूरत जलस्रोतों के संरक्षण और पौधारोपण की है। मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि नर्मदा परिक्रमा पथ की पंचायतो में “रेवा आश्रय सामुदायिक भवन” बनाए जाएंगे।

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में नदियों की पूजा की जाती थी। लेकिन आज नदियों का संरक्षण करना पड़ रहा है। नदियों के संरक्षण के लिए सभी सरपंचों से उन्होंने पौधारोपण का संकल्प लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जल संरक्षण एवं संवर्धन के अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत हरदा जिले में भी जल स्रोतों के संरक्षण के कार्य कराए गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शाह ने अपने संबोधन में मंत्री श्री पटेल से अनुरोध किया कि हरदा जिले में पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों के पद रिक्त पड़े हैं जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, पूर्व विधायक संजय शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, टिमरनी नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज तथा उपाध्यक्ष राजा कौशल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी मौजूद थे।

Scroll to Top