IMG 20250217 225420

कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव ने 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ में दिया स्वच्छता का संदेश

हरदा। रहटगांव तहसील के ग्राम सोडलपुर में दिनांक 16 और 17 को आयोजित 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ में पर्यावरणविद् खंभूराम बिश्नोई की टीम कोशिश पर्यावरण सेवक टीम नीमगांव मध्य प्रदेश के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं तांबे के लोटों से जलपान कराकर यह स्वच्छता का संदेश दिया । इस अवसर पर पॉलिथीन के बदले कपड़े की थैलियां भी वितरित की गई तथा जूठन मुक्त अभियान भी चलाया गया। अभियान में  मध्य प्रदेश प्रभारी शांतिलाल सारण बिश्नोई नीमगांव, राजू गोदारा कांकरिया, विष्णु गोदारा काकरिया, वाणी गोदारा कांकरिया और छोटे छोटे बालकों ने भी सेवाएं प्रदान की।IMG 20250216 WA0357

Scroll to Top