1740999775 picsay

हादसा : स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार आयशर वाहन की टक्कर से चाचा भतीजे की हुई दर्दनाक मौत

हरदा (सार्थक जैन)। हरदा खंडवा स्टेट हाइवे पर आज फिर एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने दो बाइक सवार की जान ले ली। तेज रफ्तार आयशर की टक्कर से बाइक सवार अशोक पिता मूलचंद सारण उम्र 45 और उनका भतीजा मुकुल पिता पूनम चंद उम्र 28 निवासी नगावा माल खिरकिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। दोनो के शव को शव वाहन से हरदा जिला अस्पताल लाया गया। वहीं मृतक के परिवार के लोगों ने आयशर वाहन को ढूंढ निकाला उसे सिविल लाइन थाने लाकर खड़ा करवा दिया गया। जिला अस्पताल में सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयशर वाहन खंडवा से हरदा की और जा रहा था। और बाइक सवार हरदा से खिरकिया की ओर जा रहे थे। पलासनेर के पास ये भीषण सड़क हादसा हुआ। इधर घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है चाचा भतीजा दोनों अपने अपने परिवार के मुखिया भी थे। गौरतलब है कि आजकल खंडवा हरदा स्टेट हाईवे दुर्घटना का क्षेत्र बन गया है ग्राम कड़ोला उबारी के समीप आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है जिसके ग्रामीणों में काफी रोष है। तेज रफ्तार डम्फर, ट्रक आम जनता के लिए काल बन गये है ।

 

Scroll to Top