IMG 20250228 WA0017

बुलेट वाहनों के मॉडिफाईड सायलेंसर से फटाके की आवाज निकाल कर युवतियों ओर राहगीरों को परेशान करने वालों पर पुलिस ने कि कार्यवाही 

हरदा। नगर में कुछ युवाओं द्वारा अपने बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाईड सायलेंसर से फटाके की आवाज निकाल कर युवतियों ओर राहगीरों को परेशान किया जा रहा था इसकी शिकायत पहुंचने पर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में मॉडिफाईड अमानक सायलेंसर का उपयोग कर फटाके की आवाज निकालते हुये मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों के विरूद्ध एक फिर से अभियान की शुरूवात की गई । अभियान के तहत गुरूवार को यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों एवं मार्गो पर पुलिस कर्मचारीयों को तैनात कर सायलेंसर से तेज आवाज निकालने वाली 15 बुलेट मोटरसायकल पकड़कर थाना यातायात लाया गया, जहाँ पुलिस द्वारा साउण्ड लेवल मीटर से परिक्षण करने पर 04 बुलेट मोटरसाइकिल के सायलेंसर अमानक पाये गये। जिन्हे यातयात पुलिस द्वारा जप्तकर चालानी कार्यवाही की गई ।IMG 20250216 WA0346

थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की सायलेंसर से फटाके की आवाज निकालकर मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगो के विरूद्ध शहर के गणमान्य नागरिकों , स्कूलों, एवं स्कूली छात्र छात्राओं के पालकों द्वारा शिकायते मिल रही थी जिसके तहत कार्यवाही की गई । उक्त अभियान तहत आगे भी कार्यवाही की जारी रहेगी । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप सुनेश , सउनि रूपसिंह उईके , प्र.आर. अमरधुर्वे , आर. रतन , अंकज, ललित शामिल रहे ।

Scroll to Top