IMG 20240430 WA0002 1 780x470 1

निर्धारित शुल्क से अधिक राशि पर स्टाम्प विक्रय करने पर वेंडर का लायसेंस निलंबित

हरदा। जिले में स्टाम्प वेंडरों के द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक मूल्य पर स्टाम्प बेचने की शिकायत आम है किंतु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते जांच शायद ही हो पाती है किंतु वर्तमान में लगातार शिकायतों के चलते अब अधिकारी भी जांच कर रहे है । ऐसे ही एक मामले में हरदा जिला मुख्यालय पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि पर स्टाम्प विक्रय करने पर वेंडर रूपाली सराफ का लायसेंस निलंबित किया गया है ।

जिला पंजीयक एवं अनुज्ञप्ति प्राधिकारी दिनेश कुमार कौशले ने कलेक्टर सिद्धार्थ जैन द्वारा गठित जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर, निर्धारित शुल्क से अधिक मूल्य पर स्टाम्प विक्रय करने वाले हरदा के स्टाम्प वेंडर रूपाली सराफ का लायसेंस निलंबित करने के आदेश जारी किये है। जिला पंजीयक श्री कौशले संबंधित स्टाम्प वेंडर श्रीमती सराफ को अपना सभी अभिलेख उप पंजीयक हरदा के समक्ष जमा करने के निर्देश दिये है।

Scroll to Top