टिमरनी(संदीप अग्रवाल) । नर्मदा भवन ट्रस्ट, इंदौर ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न अलंकरणों व सम्मान की घोषणा की है। इसमें नगर की तीन हस्तियां भी शामिल हैं।
ट्रस्ट 23 फरवरी को सम्मान समारोह भी आयोजित करने जा रहा है। इस समारोह में नगर के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र उपाध्याय को ” नार्मदीय शिरोमणि” , राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम हास्य कवि मुकेश शांडिल्य को “नार्मदीय गौरव” एवं मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ एनसीसी एयर विंग के बेस्ट कैडेट व गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर तिरंगे को सलामी देने वाले ऋषिकेश बिल्लौरे को “युवा नार्मदीय गौरव” से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मालवा प्रांत के संघ चालक डॉ. प्रकाश शास्त्री होंगे।