भोपाल। प्रदेश में अब शपथ पत्र न्यूनतम 50 रुपये के स्थान पर 200 रुपये के स्टाम्प पर बनाये जायेंगे। स्टाम्प शुल्क में यह वृध्दि 11 साल बाद की गई है। इसके लिये गत विधानसभा सत्र में भारतीय स्टाम्प मप्र संशोधन बिल पारित किया गया था जिसे राज्यपाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है और यह एक्ट के रुप में लागू हो गया है।
इसी प्रकार, अब जब सम्पत्ति का कब्जा नहीं दिया जाने संबंधी लिखा-पढ़ी के लिए 5 हजार रुपए का स्टाम्प लेगा। यह पहले 1 हजार रुपये के स्टाम्प पर बन जाता था। बंदूक के लायसेंस पर स्टाम्प शुल्क के अंतर्गत रिवाल्वर एवं पिस्तौल हेतु 5 हजार रुपये के स्थान पर 10 हजार रुपये एवं लायसेंस नवीनीकरण पर 2 हजार रुपये के स्थान पर 5 हजार रुपये तथा अन्य हथियार पर 2 हजार रुपये के स्थान पर 5 हजार रुपये एवं नवीनीकरण पर 1 हजार रुपये के स्थान पर 2 हजार रुपये लगेंगे। इसी प्रकार कुटुम्ब के सदस्यों के बीच सम्पत्ति बंटवारे में अब भाई की पत्नी एवं उसके बच्चे भी शामिल रहेंगे जिन पर बाजार मूल्य का 0.5 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क लगेगा।












