भोपाल। प्रदेश के हरदा जिले में गत 13 जुलाई को नगर के राजपूत छात्रावास में पुलिस के करणी सेना पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जांच के बाद सख्त एक्शन लेते हुए ASP, SDM और एसडीओपी को हटा दिया है वहीं कोतवाली टीआई और ट्रैफिक थाने के प्रभारी को नर्मदापुरम आईजी ऑफिस में अटैच किया है। हालांकि एसपी पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर राजपूत समाज ओर करणी सेना में अभी भी आक्रोश बना हुआ है, जिसके चलते शीघ्र ही कार्यवाही होनी तय मानी जा रही है । गौरतलब है कि राजपूत समाज का वोट बैंक भाजपा को समर्थित माना जाता है ओर उक्त घटना के बाद नाराज राजपूत समाज को मनाने के लिए दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी ।
घटनाक्रम के बाद हरदा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, इसके साथ ही राजपूत समाज के भाजपा तथा कांग्रेस के नेतागणों द्वारा भी दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही थी। करणी सेना ओर राजपूत समाज दोषी अधिकारी ओर कर्मचारी पर स्थानांतरण से खुश नहीं है वो सख्त कार्यवाही निलंबन जैसे दंड का इंतज़ार कर रहे है ।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखा- हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया है।
थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच किया है। समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है।
मानसून सत्र के ठीक पहले सीएम ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि कल यानी 28 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है। हरदा में हुए लाठीचार्ज के मामले में विधानसभा में हंगामे के आसार थे। सीएम ने सत्र शुरू होने के पहले आई इस मामले की जांच रिपोर्ट में अफसरों की गलती मिलने पर एक्शन लिया है।
इन अधिकारियों पर हुई कार्यवाही
सीएम यादव ने हरदा के एडिशनल एस.पी. आरडी प्रजापति, एसडीएम कुमार सानू देवरिया और एसडीओपी अर्चना शर्मा को हटा दिया है। सीएम ने कोतवाली टीआई प्रहलाद सिंह मस्कोले और ट्रैफिक थाने के प्रभारी संदीप सुमेश को नर्मदापुरम आईजी ऑफिस में अटैच किया है।













