हरदा। मजदूरों ओर कर्मचारियों के लिए सदैव संघर्ष करने वाले भारतीय मजदूर संघ जिला हरदा का कार्यकर्ता परिचय वर्ग कल 6 जून रविवार को दोपहर 2.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। परिचय वर्ग में भारतीय मजदूर संघ के मुख्य वक्ता महेंद्र सिंह ठाकुर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहेंगे ।
भारतीय मजदूर संघ के जिला सचिव प्रबल पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 6 जून रविवार को बलराम सभागृह कृषि उपज मंडी हरदा में कार्यकर्ता परिचय वर्ग आयोजित किया गया है। कार्यकर्ता परिचय वर्ग की अध्यक्षता मुकेश धामन्दे जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, मुख्य अतिथि प्रदीप रिछारिया प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, अतिथि जितेन्द्र सोनी विभाग प्रमुख नर्मदापुरम संभाग रहेंगे ।