पुराने हाइवे पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे, वाहन चालक हो रहे घायल

पुराने हाइवे पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे, वाहन चालक हो रहे घायल 

IMG 20240301 WA0089


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

सोडलपुर । टिमरनी के पुराने नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। शुक्रवार को भी गांव की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले आनंद पिता सतीश भाटी उम्र 30 वर्ष अपने बाहन मोटर साइकिल से सोडलपुर जा रहा था लेकिन गड्ढे में मोटरसाइकिल का चक्का जाने के बाद अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसके हाथ पैर में भारी चोट आई है। ग्रामीण राहुल सोलंकी अजय सोलंकी भागीरथ भाटी दरबार के द्वारा तत्काल टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से इलाज कर हरदा रेफर किया गया है।

IMG 20231013 121309

Scroll to Top