102 साल की बुजुर्ग महिला का हुआ निधन

102 साल की बुजुर्ग महिला का हुआ निधन 

IMG 20210916 WA0074


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : नगर के समीपस्थ ग्राम उंदराकच्छ में विगत दिनों 102 वर्ष की बुजुर्ग महिला का निधन मंगलवार को हो गया जानकारी के अनुसार ग्राम उन्द्राकच्छ की श्रीमती शिप्राबाई पति देवकरण व्यालसे का निधन हो गया । परिजन बताते हैं इतनी लंबी उम्र जीने के बावजूद भी वे कभी बीमार नहीं रही। अंतिम बार उन्हें पैरालिसिस का आघात हुआ  जिसका उपचार कराने के लिए उन्हें भोपाल ले गए जहां उनका निधन हो गया। श्रीमती क्षिप्रा बाई के 8 पुत्र है । ग्रामीणों ने अंतिम यात्रा में पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Scroll to Top