रेत का अवैध परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज

रेत का अवैध परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज

IMG 20240525 135435


जप्ती के बाद वाहन जबरन भगाकर ले जा रहे थे दोनों ट्रेक्टर्स के मालिक

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा (सार्थक जैन)। जिले में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह ने निर्देश दिए हैं। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु SDM टिमरनी महेश बडोले द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के दल गठित किए गए हैं। टिमरनी क्षेत्र के राजस्व दल द्वारा ग्राम छिदगांव मेल में गंजाल नदी के पुल के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 47ए एच 0275 रेत का परिवहन करते हुए पाया गया बगैर रॉयल्टी होने से कोटवार की अभिरक्षा में इस ट्रैक्टर को तहसील कार्यालय भेजा गया। इसी बीच वाहन मालिक शंकर राजपूत निवासी छिदगांव मेल ट्राली की रेत खाली कर, ट्रेक्टर वाहन भगाकर ले गया।

1713260606 picsay

इसके अलावा एक अन्य ट्रैक्टर वाहन पोखरनी तालाब के पास रेत का अवैध परिवहन करते हुए देखा गया और उसे जप्त कर कोटवार की अभिरक्षा में तहसील कार्यालय भेजा गया। वाहन मालिक आशीष नाई निवासी बघवाड रेत खाली कर वाहन भगाकर ले गया। दोनों ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश एसडीएम टिमरनी महेश बडोले ने दिए। जिस पर पुलिस थाना टिमरनी में राजस्व निरीक्षक मोहन ठाकुर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 506 और 34 के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में प्रकरण दर्ज कराया है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .