जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गुप्ता ने 40 नागरिकों की समस्याएं सुनी

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गुप्ता ने 40 नागरिकों की समस्याएं सुनी 

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होने 40 नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

AVvXsEhappsOXTXWn76jCNTBGtXO5ijtCWIqF8JYA4BQdylyf9qf54Iw2i Ks3giCWOuEMbO3QMPkiQoSF9i

Scroll to Top