कलेक्टर ने लगाई ग्राम में चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

कलेक्टर ने लगाई ग्राम में चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

जीआरएस की सेवाएं समाप्त करने नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

लोकमतचक्र.कॉम।

AVvXsEjUQs3Fw9FAYZ8SkK3N5OxQqmHmqrDQb75zr5p01sST7j6ArqDKbPabnBOZSz7jcRRqEjYI7f8Pg5uRHfIML4NaI89ljbO Ew0XKNJbiNG7o


हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार शाम को खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम कालकुण्ड में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में पूछताछ की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल,  जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान जीआरएस की सेवाएं समाप्त करने के लिये नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर कालकुण्ड के रास्ते से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से गांव में नाली निर्माण कराने तथा जिन ग्रामीणों के जॉब कार्ड अभी तक तैयार नहीं किये गये है, उनके जॉब कार्ड बनवाने की मांग की, जिस पर उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम खुदिया में भी चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।

Scroll to Top