चित्रकूट विश्वविद्यालय बीएसडब्ल्यू फाइनल के सभी स्टूडेंट हुए फेल

चित्रकूट विश्वविद्यालय बीएसडब्ल्यू फाइनल के सभी स्टूडेंट हुए फेल 

अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित खिरकिया ब्लॉक में बीएसडब्ल्यू के सभी स्टूडेंट जिन्होंने 2019 एवं 20 में फाइनल की परीक्षा कोरोना काल के दौरान शासन के नियमानुसार ऑनलाइन पेपर निकाल कर घर से दी थी। सभी स्टूडेंट के द्वारा पेपर हल कर डॉक द्वारा चित्रकूट विश्वविद्यालय के पते पर भेजे गए, साथ ही फील्ड वर्क फाइनल एवं सेकंड ईयर भी डाक द्वारा भेजे गए। 2021 में फाइनल के रिजल्ट घोषित हुए हैं, जिसमें खिरकिया ब्लॉक के सभी स्टूडेंट फाइनल के फेल बता रहे हैं। 

IMG 20210725 194703


अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े के द्वारा चित्रकूट विश्वविद्यालय बात करने  पर बताया गया, कि आप लोगों के द्वारा फील्ड वर्क नहीं भेजे गए हैं, जबकि सभी स्टूडेंट के द्वारा फील्ड वर्क एवं पेपर डॉक द्वारा भेजे गए हैं। विद्यालय की लापरवाही के कारण सभी स्टूडेंट का भविष्य खराब हो सकता है। जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े के द्वारा कुलपति चित्रकूट विश्वविद्यालय को आवेदन लिखकर सभी विद्यार्थियों की मार्कशीट में सुधार करने का निवेदन किया है। संजय गंगराड़े के द्वारा मेल के द्वारा मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को भी इस बात से अवगत कराया गया है। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही विषय पर गंभीरता से विचार कर सभी स्टूडेंट के परीक्षा परिणाम में सुधार कराया जाए।

Scroll to Top