अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की कलेक्टर ने

अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की कलेक्टर ने

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत प्रचलित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर ऋषि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर  जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्रसिंह वर्धमान व जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण सी.पी. सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

FB IMG 1650981349054

बैठक में जिला संयोजक श्री सोनी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित 19 प्रकरणों में पीड़ित पक्ष को 22.65 लाख रूपये की राशि राहत के रूप में संबंधित के खाते में जमा करा दी गई है। उन्होने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के मामले में 8 प्रकरणों में 14.95 लाख रूपये राहत राशि के पीड़ित परिवार को भुगतान किया जाना है, इसके लिये शासन से आवंटन की मांग की गई है।

1650981661 picsay

Scroll to Top